अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फार्स' का ट्रेलर अभी पिछले हफ्ते ही रिलीज़ किया गया जिसको ऑडियंस ने बेहद पसंद किया। इस देश भक्ति की फिल्म को देखने का सब इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में फिल्म का पहला गाना 'माये' जो कि देश के जवानों केलिए एक गाना है, उसका टीज़र आज रिलीज़ किया गया है। पूरा गाना कल यानी कि 8 जनवरी को रिलीज़ होगा।
अक्षय कुमार ने गाने के टीज़र को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "उन बहादुरों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा केलिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। प्रेसेंटिंग "माये", द एंथम ऑफ़ हीरोज, कल होगा रिलीज़ #स्काई फाॅर्स सिनेमाघरों में होगी 24 जनवरी 2025 को रिलीज़ "
इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है और इसको गाया बी प्राक ने है। बी प्राक की दमदार आवाज़ फिर से सभी हिन्दुस्तानियों के दिलों कोचुने वाली है। यह गाना देश के हर उस जवान के लिए है जो बिना किसी की परवाह किये अपना पूरा जीवन अपने देश के लिए न्योछावर कर देता हैं।
फिल्म स्काई फाॅर्स 1965 के भारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म में अक्षयकुमार एक IAF अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय के साथ साथ फिल्म में वीर पहाड़िया भी नजर आएंगे जो इस फिल्म के साथ अपनेडेब्यू कर रहे हैं। साथ साथ फिल्म में सारा अली खान, निम्रत कौर और शरद केलकर भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
Check Out The Post:-