नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के सुपर लीग और फाइनल मुकाबलों के वेन्यू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा बदलाव किया है। लॉजिस्टिक (आवागमन/ठहरने) संबंधी दिक्कतों के चलते, सुपर लीग और फाइनल अब इंदौर की जगह पुणे में आयोजित किए जाएंगे।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने होटलों में कमरों की कमी और 13 से 16 दिसंबर तक इंदौर में डॉक्टरों के एक बड़े इवेंट के कारण वेन्यू बदलने का अनुरोध किया था।
शुरुआती शेड्यूल में इंदौर का होल्कर स्टेडियम फाइनल की मेजबानी करने वाला था, लेकिन अब यह जिम्मेदारी पुणे को मिल गई है।
पुणे के दो स्टेडियम में होंगे मुकाबले: सुपर लीग और फाइनल मुकाबले अब पुणे के दो स्टेडियम—गहुंजे स्टेडियम और डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी—में खेले जाएंगे। सुपर लीग स्टेज 12 दिसंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला तय तारीख 18 दिसंबर को ही खेला जाएगा। इस बार हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज जैसे कई बड़े भारतीय सितारे भी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।